दन्तेवाड़ा

शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय
28-Feb-2023 9:25 PM
शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय

दंतेवाड़ा, 28 फरवरी। जिले में उत्सवों के आगमन के दृष्टिगत सांप्रदायिक सद्भाव, कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला संयुक्त कार्यालय में कलेक्टर विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक ली गई। बैठक में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।  बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।  

पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही, जिससे आवागमन में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, साथ ही  प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाए। जिससे रास्ते में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने अपने अपने सुझाव भी दिए। 

जिले में  26 फरवरी  से 9 मार्च तक  फागुन मड़ई और होली का पर्व मनाया जाएगा। इन धार्मिक पर्वों को आपसी समन्वय एवं शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने का आग्रह किया गया। 

कलेक्टर श्री नंदनवार ने स्कूलों में  आगामी परीक्षाओं को देखते हुए नियमानुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने के निर्देश दिए साथ ही नियमों का पालन नहीं करने पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। बैठक में  जनप्रतिनिधिगण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन,एसडीएम कुमार विश्वरंजन और संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट