दन्तेवाड़ा

धूल के गुबार से राहगीर परेशान
27-Feb-2023 9:45 PM
धूल के गुबार से राहगीर परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 27 फरवरी।
धूल के गुबार से जिला मुख्यालय आवागमन करने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि किरंदुल से दंतेवाड़ा सडक़ का नवीनीकरण कार्य जारी है। विभाग द्वारा पुराने पुलों को तोडक़र नवीन पुलों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान आवागमन को बहाल रखने हेतु डायवर्सन सडक़ का निर्माण किया गया है। सडक़ के निर्माणकर्ता द्वारा डायवर्सन सडक़ों में नियमित रूप से पानी का छिडक़ाव नहीं किया जा रहा है, जिससे वाहनों के आवाजाही से धूल का गुबार उठ रहा है। इस धूल से दोपहिया वाहन चालकों को मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। धूल के गुबार से सडक़ के इर्द-गिर्द स्थित पेड़ पौधों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। पेड़-पौधों में धूल की परत जम गई है। इसके फलस्वरूप पर्यावरण को भी क्षति पहुंच रही है।

होगा पानी छिडक़ाव-ई ई
इस मुद्दे पर कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग दंतेवाड़ा शिव ठाकुर ने ‘छत्तीसगढ़’ को जानकारी में बताया कि डायवर्सन सडक़ों पर नियमित रूप से पानी के छिडक़ाव का प्रावधान है। अगर निर्माणकर्ता द्वारा डायवर्सन सडक़ों में पानी के छिडक़ाव में लापरवाही बढ़ती जा रही है तो उसे निर्देशित किया जाएगा। विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। सडक़ निर्माण निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराया जाएगा।


अन्य पोस्ट