दन्तेवाड़ा

स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, मोहा मन
17-Feb-2023 9:01 PM
स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, मोहा मन

बचेली, 17 फरवरी। नगर पालिका  वार्ड 08 बचेली स्थित मांझी पारा के पोटा केबिन में गुरुवार को वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पोटा केबिन के प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वार्षिक उत्सव के  मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दन्तेवाड़ा तूलिका कर्मा एवं नगरपालिका बचेली के अध्यक्ष पूजा साव विशिष्ट अतिथि  साथी पत्रकार मौजूद रहे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया बचेली बालिका पोटा केबिन के पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए पालको एवं उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।

बचेली पोटा केबिन का यह दसवां वार्षिक उत्सव था। कार्यक्रम का संचालन पोटा केबिन की शिक्षिका सुनीता पाँल ने किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने बच्चों के कार्यक्रम की तारीफ की,  साथ ही नगद पुरस्कार भी प्रदान कर बालिकाओं को प्रोतसाहित किया। अपने उद्बोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष ने बालिकाओं को मार्गदर्शन दिया और गर्व महसूस करते हुऐ जिले का नाम रौशन करने की इच्छा जाहिर की। 

उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षित होगी तो परिवार गांव ब्लाक जिले के साथ राज्य देश का नाम रौशन होगा। पढ़ लिख कर आगे बढऩे की सीख दी।

नगरपालिका अध्यक्ष पूजा साव ने  पोटा केबिन का उन्नयन के प्रस्ताव पर शासन से शीघ्र्र उन्नयन कराने का आश्वासन दिया। 


अन्य पोस्ट