दन्तेवाड़ा
पहले प्रयास में ही 97.5 फीसदी अंक, बचेली के आदर्श जेईई मेंस में सफल
12-Feb-2023 3:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 12 फरवरी। डीएवी पब्लिक स्कूल बचेली के प्रतिभावान छात्र आदर्श कुमार मालवीय ने अपने प्रथम प्रयास में ही जेईई परीक्षा (मेंस) में सफलता प्राप्त की है। प्रावीण्यता सूची में उनका परसेंटाईल 97.5 रहा । छात्र की इस सफलता पर विद्यालय की प्राचार्या ने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा सभी विद्यार्थियों को उस से प्रेरणा लेकर कठोर परिश्रम करने को कहा।
छात्र आदर्श कुमार मालवीय शुरू से ही प्रतिभावान छात्र रहे हैं। डीएवी पब्लिक स्कूल बचेली के शिक्षकों ने भी अपने अथक परिश्रम तथा अध्यापन से ऐसे प्रतिभावान छात्रों को हमेशा आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया है। विद्यालय के शिक्षकों ने भी छात्र की सफलता के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


