दन्तेवाड़ा

छग कबड्डी प्रीमियर लीग महिला वर्ग में दंतेवाड़ा चैम्पियन
09-Feb-2023 9:24 PM
छग कबड्डी प्रीमियर लीग महिला वर्ग में दंतेवाड़ा चैम्पियन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 9 फरवरी।
कोरबा के ग्राम पंचायत हरनमुड़ी में आयोजित छग प्रीमियर लीग 2023 महिला वर्ग में ‘‘दंतेवाड़ा डिवास’ ’  की टीम चैम्पियन बनीं। 

फाइनल मुकाबले में कोरबा को 45-24 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को 51 हजार रूपये एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। छाया चंद्रवंशी को प्लेयर ऑफ द सीरिज चुना गया। दंतेवाड़ा की टीम ने लीग मैच से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में जीत हासिल की। 

लीग मैच में सारंगढ़, लोरमी, कवर्धा कोटा, राजनांदगांव को हराया तथा सेमीफाइनल में सारंगढ़ को पुन: हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। 


अन्य पोस्ट