दन्तेवाड़ा

जादू टोना के शक में 2 ग्रामीणों की हत्या, 2 बंदी
28-Dec-2022 9:36 PM
जादू टोना के शक में 2 ग्रामीणों की हत्या, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा 28 दिसंबर। दंतेवाड़ा थाना अंतर्गत गदापाल में जादू-टोने की आशंका में 2 ग्रामीणों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

गदापाल निवासी अंजुला पोडिय़ामी ने मंगलवार को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें कहा गया था कि उसके घर के दो सदस्यों की हत्या कर दी गई।

 पुलिस दल ने मामले को विवेचना में लिया। दो आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसमें भीमा पोडिय़ामी, उम्र 30 वर्ष और बसंत पोडियाम, उम्र 27 वर्ष को बुधवार को हिरासत में ले लिया गया।

परिवार की हत्या की योजना

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें शक था कि हिड़मा पोडियम का परिवार गांव में जादू करता था। इसके फलस्वरूप दोनों ने हिड़मा के परिवार को समाप्त करने की योजना बनाई। सोमवार आधी रात को उन्होंने कोयो पोडिय़ामी की उसके घर में हत्या कर दी। इसके उपरांत हिड़मा पोडिय़ामी को मौत के घाट उतार दिया। इसके उपरांत उसके शव को नकुलनार मार्ग में फेंक दिया।


अन्य पोस्ट