दन्तेवाड़ा

विधायक ने निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन
23-Dec-2022 8:45 PM
विधायक ने निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बचेली, 23 दिसंबर।
नगर पालिका बड़े बचेली में निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा एवं बचेली पालिकाध्यक्ष पूजा साव की मौजूदगी में किया। 

इसमें शहरी बेघरों के लिए आश्रय स्थल रैन बसेरा के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया, जिसकी लागत 50 लाख रुपये है। वहीं वार्ड क्रं 5 बस स्टैंड परिसर में एनएमडीसी सीएसआर मद से 27.96 लाख रुपये की लागत से बने 12 शॉपिंग काम्पलेक्स दुकान निर्माण कार्य का लोकार्पण हुआ। साथ ही वार्ड क्रं. 16 मुडरा कैम्प में चबूतरा संधारण कार्य जिसमें चर्च से लेकर चिकन दुकान तक आरसीसी नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया, इसकी लागत डीएमएफ मद से 4.75 लाख रूपये है। 

लोकार्पण व भूमिपूजन के दौरान सीएमओ वीकेएस पॉलदास, उपाध्यक्ष उस्मान खान, मनोज साहा, सलीम उस्मानी, संतोष दुबे, जीएस कुमार, कुमार स्वामी झाड़ी, गुड्डा साव, नरेन्द्र सोनी विमला सोनवानी व अन्य की मौजूदगी रही। 


अन्य पोस्ट