दन्तेवाड़ा

ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ें-कलेक्टर
22-Dec-2022 9:39 PM
ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ें-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दंतेवाड़ा, 22 दिसंबर।
जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा गांव तक पहुंच कर निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जा सके।

कलेक्टर विनीत नंदनवार गुरुवार को निदान शिविर की कड़ी में विकासखंड दंतेवाड़ा के विभिन्न गांव का दौरा किया। इस दौरान विकासखंड दंतेवाड़ा के ग्राम पाढ़ापुर, पोरो कमेली,नेरली, दुगेली और मोलसनार में शिविर का आयोजन किया गया। 

कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा कि ग्रामीण अपनी समस्याओं को बेहिचक शिविर में रखें। जिससे उनके समस्याओं का त्वरित निराकरण संभव हो सके। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को राज्य शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोडऩे की बात कही। इनमें मुर्गी शेड और बकरी शेड निर्माण द्वारा स्वरोजगार प्रदान जाने की बात कही। 


अन्य पोस्ट