दन्तेवाड़ा

सर्व आदिवासी समाज ने वीरनारायाण सिंह को दी श्रद्धांजलि
21-Dec-2022 6:56 PM
सर्व आदिवासी समाज ने वीरनारायाण सिंह को दी श्रद्धांजलि

बचेली, 21 दिसंबर।  सर्व आदिवासी समाज ईकाई बचेली द्वारा आदिवासी महानायक व छग के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह को सोमवार को बस स्टैंड में श्रद्धांजलि दी गई। बस स्टैंड स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को याद करते श्रद्धांजलि दी गई। 

समाज के लोगों ने बताया कि प्रदेश के पहले स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ जल, जंगल, जमीन की लड़ाई में एक सच्चे देशभक्त व गरीबों के मसीहा थे। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्रम के समय उन्होंने जेल से भागकर अंग्रेजो से लोहा लिया जिसमे वे गिरफ्तार कर लिये गये थे। 10 दिसंबर 1857 को उन्हे रायपुर के जय स्तंभ चैक पर फांसी दे दी गई।

बस स्टैंड में शहादत समारोह के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ए. आर. नेताम, पालिका सीएमओ केएस पॉल, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष एमआर बारसा, पिंटू राम उईके, प्रदीप बघेल, गेंदलाल मरावी, हेमंत मंडावी, गोंिवद सलाम, संतोष ठाकुर, जेएल केरकेट्टा, कुलदीप बंजारे, सुरेश कोमरे, राजश्री मंडावी, माया चंद्रवंशी, नंदा नेताम, कविता ठाकुर समेत गोंडवाना समाज,  के सदस्य की मौजूदगी रही। 
 


अन्य पोस्ट