दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 19 दिसंबर। जिले के गीदम थाना क्षेत्र अंतर्गत रोजे गांव में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया।
उल्लेखनीय है कि गीदम थाना अंतर्गत रोजे गांव में शनिवार को तामो की उसके घर में संदेहास्पद हत्या कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर जांच दल गठित किया। एसपी ने हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सलीम खाखा के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की विवेचना आरंभ की। पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी शांति तामो (30 वर्ष) से कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसमें शांति ने मृतक के सिर पर डंडे से वार करना स्वीकार किया। जिससे मृतक की मौत हो गई।
ज्ञात हो कि पति और पत्नी में अक्सर विवाद होता था। पत्नी के मुताबिक उसका पति कोई काम नहीं करता था। हमेशा शराब के नशे में रहता रहता था। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।


