दन्तेवाड़ा

सतनामी समाज ने निकाली प्रभात फेरी
17-Dec-2022 8:40 PM
सतनामी समाज ने निकाली प्रभात फेरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 17 दिसंबर। लौह नगरी बचेली में भारतीय सतनामी समाज बचेली के तत्वावधान में सत्गुरू घासीदास जंयती पर शनिवार को प्रभात फेरी निकाली गई। यह फेरी से गुरू घासीदास चौक से प्रारंभ होकर हाईटेक कालोनी, श्रमवीर चौक घड़ी पार्क, राजीव गांधी चौक, अस्पताल चौक व नगर में भ्रमण करते हुए वापस भवन तक पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह पर नृत्य करते हुए गुरू घासीदास जी का संदेश लोगों तक पहुंचाया। रविवार को नगर में घासीदास जयंती धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, जिसके लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी है। जन्मोत्सव समारोह में दीप प्रज्ज्वलन, आरती वंदना, ध्वजारोहण सहित पंथी नर्तक दल द्वारा पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।


अन्य पोस्ट