दन्तेवाड़ा

बाल दिवस पर फैंसी ड्रेस स्पर्धा
14-Nov-2022 10:16 PM
बाल दिवस पर फैंसी ड्रेस स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बचेली/किरंदुल, 14 नवंबर।
देश के पहले प्रधानमंत्री स्व. पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती किरंदुल के भारत माता स्कूल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, नगर पालिका व इंटक यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

इस कार्यकम में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी, जिसमें बच्चे  ने विभिन्न परिधानों में आकर मन मोह लिया। बच्चों ने राधा कृष्ण सहित अन्य देवी देवताओं व स्वतंत्रता सेनानियों के पोशाक में अपनी प्रतिभा को दिखाया। इस अवसर पऱ बच्चों को चॉकलेट, पेन उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। 

इस दौरान पालिका अध्यक्ष मृणाल राय, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व इंटक सचिव एके सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव जोविन्स पापाचन, भारत माता स्कुल के संरक्षक एस आर नाग, प्राचार्य अंजलि नाग, बीएल तारम, अमृत टंडन, गायत्री साहू, रतनी मंडावी, ओम कुमार साहू, लोहिदास, एमके मल्लाह, हरिराम करताम, टीकमचंद साह, जी रवि व स्कुल के शिक्षक, शिक्षिकाये, ब्लॉक कांग्रेस व श्रमिक संघ के सदस्यों की मौजूदगी रही।


अन्य पोस्ट