दन्तेवाड़ा

फोटो से छेड़छाड़ कर फैलाया, आरोपी हैदराबाद से बंदी
14-Nov-2022 3:13 PM
फोटो से छेड़छाड़ कर फैलाया, आरोपी हैदराबाद से बंदी

दंतेवाड़ा, 14 नवंबर। दंतेवाड़ा पुलिस ने फोटो से छेड़छाड़ कर वायरल करने वाले आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस के समक्ष पीडि़ता ने आवेदन दिया था कि कुआकोंडा थाना अंतर्गत ग्राम फुलपाड़ निवासी बामन बारसे ने उसकी फोटो को छेड़छाड़ कर व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया।

आरोपी पीडि़ता से प्रेम करता है और उससे शादी करना चाहता है। आरोपी स्टेटस शादी करने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया था। इसके साथ पीडि़ता की फोटो को अश्लील स्वरूप देकर उसे यूट्यूब और फेसबुक में अपलोड पोस्ट करने की धमकी देता था।
मामले की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी ने आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन  में भांसी थाना प्रभारी के नेतृत्व में आरोपी की तलाश की गई।

मुखबिर के माध्यम से आरोपी का पता हैदराबाद के समीप ज्ञात हुआ। इसके आधार पर भांसी थाना की टीम द्वारा वनस्थलीपुरम से आरोपी बामन बारसे को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें उसने सोशल मीडिया में अश्लील फोटो पोस्ट करने की स्वीकारोक्ति की। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।


अन्य पोस्ट