दन्तेवाड़ा

भांसी आईटीआई में कम्प्यूटर कोपा
11-Nov-2022 9:56 PM
भांसी आईटीआई में कम्प्यूटर कोपा

क्लास व बस सुविधा शुरू करने एनएमडीसी प्रबंधन से मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बचेली, 11 नवंबर।
एनएमडीसी डीएवी आईटीआई भांसी में कम्प्यूटर कोपा क्लास एवं बस की सुविधा प्रारंभ करने भारतीय युवा मोर्च उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम एवं भांसी सरपंच अजय तेलाम ने एनएमडीसी प्रबंधन से की मुलाकात। 

बचेली, किरन्दुल व भांसी  के अधिकांश बच्चे कोपा कम्प्यूटर कोर्स करने के इच्छुक हैं, पर क्लास की सुविधा नहीं है, इसलिए प्रबंधन से कम्प्यूटर उपलब्ध करते हुए कोर्स शुरू करने की मांग की गई।

बताया गया कि वर्तमान में गीदम आईटीआई में कोपा क्लास संचालित है, जो कि बचेली किरंदुल से दूर है। यहां के छात्रों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ग्राम भांसी, गमावाड़ा, धुरली, बड़े कमेली, नेरली, पोरो कमेली से अध्ययन के लिए छात्र-छात्राएं बचेली में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, शिखर बाल विद्यालय एवं प्रकाश विद्यालय में अध्ययन करने हेतु रोज आना-जाना करते हैं। इन बच्चों को आने-जाने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।

उक्त गांवों से रोज बचेली आने-जाने हेतु एक बस सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। जिससे छात्रों को परेशानी न हो और शिक्षा के क्षेत्र में विकास हो।


अन्य पोस्ट