दन्तेवाड़ा

अपोलो अस्पताल में नर्स व मरीज का मोबाइल चोरी करने वाला पकड़ाया
10-Nov-2022 3:37 PM
अपोलो अस्पताल में नर्स  व मरीज का मोबाइल चोरी करने वाला पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 10 नवंबर।
अपोलो अस्पताल बचेली की नर्स एवं एक मरीज का मोबाईल फोन व हेडफोन चोरी करने वाले आरोपी को बचेली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार कर लिया है।
बचेली पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार अपोलो अस्पताल में कार्य करने वाली ईश्वरी साहू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रात्रि ड्यूटी में थी, सुबह 5 से 6 के बीच किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरा मोबाइल फोन एवं अस्पताल में भर्ती मरीज जयप्रकाश मंडल का एक मोबाइल व हेडफोन चोरी कर ले गया। जिस पर थाना बचेली में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किंरदुल कर्ण कुमार उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक गोविंद यादव के नेतृत्व में बचेली पुलिस द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई।

अपेालो अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज देखने पर अज्ञात चोर का हुलिया थाना बचेली के आदतन चोरी यशवंत मंडावी उर्फ चार्जर से मिलने पर तत्काल यशवंत की पतासाजी कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उक्त चोरी किये मोबाइल व हेडफोन को चोरी कर अपने दोस्त के घर में छिपाकर रखना बताये जाने पर पुलिस द्वारा 2 मोबाइल एवं 1 हेडफोन को आरोपी से जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
 


अन्य पोस्ट