दन्तेवाड़ा

अवकाश पर लगा प्रतिबंध
06-Nov-2022 4:58 PM
अवकाश पर लगा प्रतिबंध

दंतेवाड़ा, 6 नवम्बर । भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के संदर्भ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक मतदाताओं से दावा आपत्ति दर्ज करने हेतु कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन के लिये विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी बी.एल.ओ./अभिहित अधिकारी एवं सुपरवाईजर में लगाई गई है। अत: जिन अधिकारी कर्मचारियों की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 के तहत 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक मतदाताओं से दावा आपत्ति दर्ज करने हेतु लगाई गई हैं।

 ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के अनुमति के बिना अवकाश पर प्रस्थान नहीं करें तथा बिना अनुमति के स्थानांतरण ना किया जाये।


अन्य पोस्ट