दन्तेवाड़ा

एल 1 भर्ती प्रक्रिया में देरी व जनसमस्या को ले भाजयुमो नेता ने की एनएमडीसी प्रबंधन से मुलाकात
26-Oct-2022 6:36 PM
एल 1 भर्ती प्रक्रिया में देरी व जनसमस्या को ले भाजयुमो नेता ने की एनएमडीसी प्रबंधन से मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 26 अक्टूबर। 
एनएमडीसी एल 1 पदों की भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी व क्षेत्र की जन समस्या को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम एवं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुजीत कर्मा ने एनएमडीसी प्रशासन से मुलाकात की और जल्द ही निर्णय लेकर एल 1 भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने को कहा। साथी ही बैलाडीला पहाड़ी कें निवासरत अदिवासियों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाए। उनके स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने हेतु एनएमडीसी आपोलो अस्पताल के प्रशासक डॉ. एसएम हक़ से भी इस विषय पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।

अरविंद कुंजाम ने बताया कि चर्चा के दौरान एनएमडीसी प्रबंधन ने कहा कि जिला प्रशासन के क्लीन चिट मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया की आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञात हो कि एनएमडसी एल 1 भर्ती परीक्षा 26 जून 2022 को हुआ था, 4 महीना बीत जाने के बाद भी परिणाम नहीं आया है। जिसेे लेकर नगर के बेरोजगार युवाओं में नाराजगी है।


अन्य पोस्ट