दन्तेवाड़ा

क्रिकेट में भारत की जीत का युवाओं ने मनाया जश्न
23-Oct-2022 8:30 PM
क्रिकेट में भारत की जीत का युवाओं ने मनाया जश्न

आतिशबाजी कर बांटी मिठाईयां
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 23 अक्टूबर।
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत पर क्रिकेट प्रेमियों ने बचेली में एक दिन पहले दीपावली मनाते हुए जीत का जश्न मनाया।

रविवार की शाम को बचेली नगर के मेन रोड, हनुमान मंदिर बजरंग चौक के पास युवाओं ने आतिशबाजी करते हुए रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत की जश्न मनाते हुए जमकर आतिशबाजी की गई। साथ ही खुशी में मिठाईयां भी बांटी गई। हाथ में तिरंगा लहराते हुए युवाओ ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयकारे लगाये। नगर में क्रिकेट प्रेमी घरों के काम के बीच दोपहर से ही टीवी के सामने बैठ गए थे।

विदित हो कि ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वल्र्डकप में  रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।


अन्य पोस्ट