दन्तेवाड़ा

निराश्रित का अंतिम संस्कार कराया पार्षद फिरोज ने
09-Oct-2022 5:29 PM
निराश्रित का अंतिम संस्कार कराया पार्षद फिरोज ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली,  9 अक्टूबर।  नगर के पार्षद फिरोज नवाब ने अपनी ही वार्ड के एक व्यक्ति जो निराश्रित थे, उसे घायल अवस्था में अपोलो अस्तपाल में भर्ती कराया और रक्त की कमी को देखते रक्त भी चढ़वाया। 

करीब 2-3 महिने तक इलाज के पश्चात उसका बीते दिनों मृत्यु हो गई। वाट्सअप एवं अन्य माध्यम से परिजन को ढूंढने का प्रयास किया गया कोई परिजन नहीं मिलने पर अपोलो अस्पताल के चिकित्सा प्रशासक एवं बचेली थाना प्रभारी को सूचित करते हुए अपोलो स्टाफ संतोष कुमार व सोमारू कुंजाम के साथ व बचेली पालिका के राजू व विष्णु कश्यप के साथ मिलकर उस अज्ञात शव का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।

गौरतलब है कि फिरोज नवाब पार्षद होने के साथ-साथ जनसेवक भी है। उन्होंने कोरोना काल में भी पीडि़त व्यक्तियो का अंतिम संस्कार किया था। सूचना मिलते ही पार्षद पहुंच जाते हैं एवं अपने खर्च से भी शव का सम्मानजनक ढंग से अंतिम संस्कार करते हैं। 

 


अन्य पोस्ट