दन्तेवाड़ा

प्रगतिशील सतनामी समाज के प्रदेशाध्यक्ष बचेली दौरे पर
06-Oct-2022 8:54 PM
प्रगतिशील सतनामी समाज के प्रदेशाध्यक्ष बचेली दौरे पर

बचेली,  6 अक्टूबर। छग  प्रगतिशील सतनामी समाज के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिनेश बंजारे लौह नगरी बचेली के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने बचेली के समाजिक प्रतिनिधि के अलावा नारायणपुर, बीजापुर, गीदम, दंतेवाड़ा व किरंदुल सतनामी समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

उन्होंने बाबा गुरू घासीदास के सिद्धांतों को आत्मसात करने प्रेरित किया एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों, अंधविश्वास, आडंबर से दूर रहने का संदेश दिया।  समाज में शिक्षा, व्यवसाय, प्रदेश स्तर पर सामाजिक एकता, महिलाओं को स्वावलंबन बनाने पर काम करने के लिए आश्वस्त किया।

समाज में जिन मेधावी बच्चों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उन्हें मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईटीआई एवं शोध संस्थानों में पढ़ाने के लिए सहयोग करने की बात कही। इसके अलावा छग प्रगतिशील सतनामी समाज की प्रदेश स्तरीय समाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक उपलब्धियों से भी अवगत कराया।

इस दौरान किंरदुल से शिव बारले, अमृत टंडन, बचेली से भरतराम धृतलहरे, नारायण अनंत, एसएन भारद्वाज, ओम प्रकाश जोगंस, गजेन्द्र रात्रे, विजय डहरिया, कुलदीप बंजारे, भुवन महिलांगे, आगर दास, राजेश टंडन, परमेश्वर धृतलहरे, विक्की बंजोर व अन्य की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट