दन्तेवाड़ा
दंतेश्वरी दरबार में भक्तों की कतार
03-Oct-2022 5:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 अक्टूबर। मां दंतेश्वरी दरबार में शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर सोमवार को भक्तों की कतार लगी रही। इस नवरात्रि के दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने बस्तर आराध्य देवी के दर्शन किये।
अष्टमी पर मां दंतेश्वरी के महागौरी रूप की आराधना की गई। इसमें महाष्टमी का हवन भी आयोजित किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
अपर कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर के मुताबिक इस दौरान लाखों की संख्या में भक्तों नें दंतेश्वरी माता के समक्ष मत्था टेका।
भंडारे में उमड़ी भीड़
इस दौरान भंडारे प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। प्रसाद पाने हेतु भक्तों की लम्बी कतार लगी रही। प्रशासन द्वारा सरहानीय कार्य किया गया। इस दौरान मंदिर समिति के सेवादार भी जुटे रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


