दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 सितंबर। एनएमडीसी बचेली में रोजगार को लेकर चल रहे आंदोलन के चौथे दिन आंदोलन खत्म हुआ।
रविवार को एनएमडीसी के अधिकारी मुख्य महाप्रबंधक पीके मजूमदार, उत्पादन महाप्रबंधक बी. वेकंटश्वरलु, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेंद्र आचार्य धरना स्थल पहुंच एक सप्ताह के अंदर मांगों पर सार्थक विचार करने की बात कही। जिस पर जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा, मुकेश कर्मा एवं सभी युवाओं ने सहमति जताकर आंदोलन खत्म किया गया।
गौरतलब है कि पिछले लगातार चार दिनों से एनएमडीसी के खिलाफ चल रहे धरना-प्रदर्शन से प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान हुआ। शनिवार की शाम को जिला प्रशासन, एनएमडीसी प्रबंधन, पंचायत डिलीगेशन के बीच बैठक हुई थीं। घंटों बैठक चलने के बाद भी वार्ता विफल रही थीं, कोई समाधान नहीं पाया।
रविवार सुबह धरना स्थल पहुँच एनएमडीसी के अधिकारियों ने जल्द ही सार्थक पहल करने की बात कही।


