दन्तेवाड़ा
उत्साह से मनी श्रीकृष्ण छठी, निकाली शोभायात्रा
25-Aug-2022 10:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 25 अगस्त। नगर में यूपी बिहार संस्कृतिक समिति द्वारा बुधवार को उत्साह व हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण का छठी पर्व मनाया गया।
विधि-विधान से पूजा कर महिलाओं द्वारा सोहर गायन व भजन कीर्तन किया गया। चंदन, दूध, दही से गोपाल का स्नान किया गया। अंत में कृष्ण भगवान की शोभायात्रा निकाली गई जो समिति के भवन से शुरू होकर सुभाषनगर, अयप्पा मंदिर, अपोलो अस्पताल चौक, श्रमवीर चौक, हाईटेक कॉलोनी, घड़ी चौक होते हुए मेन मार्केट होते हुए हनुमान मंदिर बजरंग चौक होते हुए छट घाट में समाप्त हुआ।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव से लेकर छठी तक समिति द्वारा भवन में प्रतिदिन सुबह शाम पूजापाठ व भजन कीर्तन किया जाता रहा। इस पूजन में समिति के सदस्यो सहित नगर के श्रीकृष्ण भक्त शामिल रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


