दन्तेवाड़ा

स्वतंत्रता दिवस समारोह का फाइनल रिहर्सल
13-Aug-2022 10:19 PM
स्वतंत्रता दिवस समारोह का फाइनल रिहर्सल

दंतेवाड़ा, 13 अगस्त। जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले आजादी के पर्व की तैयारियों को शनिवार के दिवस अंतिम रूप दिया गया। जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल का कलेक्टर विनीत नंदनवार ने  निरीक्षण किया। कलेक्टर नंदनवार की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप से तय किया गया।

कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है। कलेक्टर ने मुख्य समारोह हेतु की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे और  संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट