दन्तेवाड़ा
सावन का आखिरी सोमवार, हर-हर महादेव की गूंज
08-Aug-2022 10:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 8 अगस्त। सावन के आखिरी सोमवार को शिवालय में भक्तों की भीड़ उमड़ी। सावन के अंतिम सोमवार पर भक्तों के लिए भगवान शिव की अराधना का अंतिम अवसर था।
मंदिरों में भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया, उनका जलाभिषेक, दुग्धाभिषक एवं पंचामृत अभिपेक हुआ। तेज बारिश के बीच नगर के शिवालयों में भक्तों की भीड़ रही। आरईएस कॉलोनी शिवालय, रेल्वे कॉलोनी लिंगेश्वर मंदिर, पुराना मार्केट स्थित शिवालय, वन विभाग कॉलोनी स्थित शिवालय, बंगाली कैंप वार्ड 1 के शिव मंदिर में शिव भक्त पूजा अर्चना में सुबह से ही लगे रहे।
बम-बम भोले व हर-हर महादेव के मंत्रोच्चर के बीच जलाभिषेक किये। महिलाएं सुबह से ही उपवास रहकर पूजन सामाग्रियो से भरी थाली लेकर मंदिर पहुंची और शिवालय पर जल व दूध से अभिषेक कर बेलपत्र, फूल, धतूरा अर्पित किये।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


