दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 7 अगस्त। एनएमडीसी डीएवी आईटीआई भान्सी की महिला समिति के द्वारा 6 अगस्त, शनिवार को धूमधाम से सावन झूला महोत्सव का आयोजन किया गया द्य इस अवसर पर सबसे पहले समस्त महिलाओं के द्वारा सावन झूले के समीप श्री राधा-कृष्ण जी की पूजा-अर्चना की गई उसके पश्चात सभी महिलाओं ने सावन के गीतों पर एक दुसरे को झूला-झूलाकर शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे- क्विज, डांस, म्यूजिकल चेयर, मटकी फोड़, गीत-संगीत आदि का आयोजन किया गया था द्य जिसमे सभी महिलाओं एवं बच्चों ने उत्सुकता से बढ़-चढक़र हिस्सा लिया द्य कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती संगीता साहू के द्वारा की गयी द्य उन्होंने बताया इस प्रकार के कार्यक्रमों से आपसी मित्रता, सहयोग, सेवा एवं सौहाद्र का वातावरण निर्मित होता है द्य कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतियोगिताओं की विजेता महिलाओं एवं बच्चों को पुरस्कृत किया गया द्य इस मौके पर श्रीमती प्रिया सरकार, मधु मिश्रा, कल्पना सिंह, अंजू सिंह, मीना मिश्रा, खुशबू बेलचंदन, पूजा साहू, किरणलता शेन्डे, रीना श्रीवास्तव, विनिता सोनकर, शकुंतला वर्मा, विजयलक्ष्मी कनौजे, रोजलिन उद्गाता, सिल्वी वर्मा , मीना, नीलिमा आदि उपस्थित रहीं।


