दन्तेवाड़ा

सीआरपीएफ के जवानों ने किया रक्तदान
21-Jul-2022 9:36 PM
सीआरपीएफ के जवानों ने किया रक्तदान

दंतेवाड़ा 21 जुलाई। आज सीआरपीएफ कैम्प में जवानों ने रक्तदान किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दंतेवाड़ा से मिली जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में -ब्लड बैंक हेतु रक्त की आवश्यकता को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुवार को सीआरपीएफ कैम्प 230 बटालियन भूसारास एवं नेरली में किया गया, जिसमें 51 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ है। उक्त रक्त का उपयोग जिला चिकित्सालय में आपातकालीन स्थिति एवं जरूरतमंदों के लिए किया जाएगा।
 
रक्तदान शिविर में डॉ. जितेन्द्र सिंग, चिकित्सा अधिकारी, डॉ. प्रियांश दुबे चिकित्सा अधिकारी, राजु कुमार खटकर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, युवराज साहू मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, सचिन मसीह लैब टेक्नोलॉजिस्ट रामबती आयोमी लैब टेक्नोलॉजिस्ट, अर्जून सिंह लैब टेक्नोलॉजिस्ट,  उषा मुमीर स्टॉफ नर्स, खोमेश मौर्य, काउंसलर, सीमा उरकुडे काउंसलर, मंजू साहू मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, मालती अधिकारी अटेण्डेन्ट धर्मेन्द्र और वाहन चालक देवाशीष देवांगन मुख्य रूप से मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट