दन्तेवाड़ा
आईटीआई छात्रों की समस्या से रूबरू हुए आप के कार्यकर्ता
17-Jul-2022 4:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 17 जुलाई। आम आदमी पार्टी बचेली ब्लॉक के कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को भांसी स्थित आईटीआई छात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।
छात्रों ने बताया कि बचेली से भांसी तक आवागमन के लिए बस की सुविधा, कैंटीन व्यवस्था, खेलने के लिए मैदान की सही स्थिति, साथ ही पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल रहा है। इस पर आप कार्यकर्ताओं द्वारा आईटीआई के प्राचार्य से समस्या के समाधन के लिए बात की गई। इस दौरान पार्टी के अल्प संख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अल्लाउ्ददीन, बचेली ब्लॉक अध्यक्ष विमल, सचिव राजा रेड्डी, सुखविंदर एवं अनिल शर्मा व अन्य की मौजूदगी रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


