दन्तेवाड़ा

मस्जिद में ईद मिलन जलसा, परियोजना प्रबंधक के सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई
04-Jun-2022 3:47 PM
मस्जिद में ईद मिलन जलसा, परियोजना प्रबंधक के सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 4  जून। 
बचेली नगर के जामा मस्जिद में गुरुवार को ईद मिलन जलसा का आयोजन किया गया। साथ ही मुस्लिम समाज द्वारा एनएमडीसी स्लरी पाईपलाईन परियोजना प्रबंधक महबूब बाशा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर एनएमडीसी बचेली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजूमदार एवं विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक संजय बासु, कार्मिक विभाग के धर्मेन्द्र आचार्या,  सिविल डीजीएम एमएम अग्रवाल, अपोलो चिकित्सा प्रशासक डॉ. एसएम हक, एसकेएमएस यूनियन अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद, इंटक अध्यक्ष देवाशीष पॉल का कमेटी द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

सेवानिवृत्त अधिकारी श्री बाशा को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते शॉल व उपहार भेंट किया गया। सीजीएम श्री मजूमदार ने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए कमेटी को बधाई दी एवं कहा कि बाशा कर्तव्यनिष्ठ व मिलनसार स्वभाव के थेे, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अंत में आये हुए सभी के लिए दावत का आयोजन किया गया था। बैलाडीला पत्रकार संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सहित मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।


अन्य पोस्ट