दन्तेवाड़ा

शिकायतों का सौ फ़ीसदी हो निदान-कलेक्टर
31-May-2022 10:26 PM
शिकायतों का सौ फ़ीसदी हो निदान-कलेक्टर

दंतेवाड़ा, 31 मई। साप्ताहिक समय सीमा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि जिस जिस विभाग को जो जिम्मेदारियां दी गई है उन कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें।

 उन्होंने कहा कि अपने फील्ड स्तर के अधिकारियों-कर्मचारी की निरंतर मॉनिटरिंग करते रहे। यदि आप जागरूक रहेंगे तो शिकायत नहीं रहेगी। उन्होंने शिकायतों का शत प्रतिशत निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। श्री सोनी ने कहा कि आवर्ती चराई के लिए वन विभाग का अमला सक्रियता से कार्य करें। इसी प्रकार अन्य नये गौठानों में भी अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें व गौठानों में जानवरों की संख्या बढ़ाएं। बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा जिले के लिए की गई 27 घोषणाओं पर तेजी से अमल किए जाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा है कि पिछले डेढ़ माह में जिस सक्रियता से सभी विभागों ने अपने कार्य संपादित किए है। वही सक्रियता वही गति आगे भी बनाएं रखे। उन्होंने मोखपाल में मंगल भवन, लखारास में एनीकट, पाढ़ापुर में मुक्ति धाम, बीएसएनएल 4जी सर्विस बढ़ाये जाने, बारसूर में बूढ़ा तालाब का सौंदर्यीकरण, बड़े तुमनार में तहसील कार्यालय, कौरगांव में 30 सीटर अस्पताल, लाल पानी प्रभावित दुगेली में एनीकट का निर्माण, हाई स्कूल उन्नयन, आवर्ती चराई, पत्रकारों के लिए भवन, अनिल कुंजाम को रोजगार, पहुँच विहीन क्षेत्रों में खाद्यान्न का भण्डारण तहसील एवं ब्लॉक लेवल पर आपदा प्रबंधन हेतु प्रशिक्षण आदि अन्य विषयों की क्रम से समीक्षा कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण सचिवालय निरंतर चलते रहें। वनमण्डलाधिकारी संदीप बलगा ने कृष्ण कुंज के लिए एक एकड़ से ज्यादा भूमि की आवश्यकता बताई, जहां कि प्लांटेशन किया जाना है। इस संबंध में तहसीलदारों को आवश्यक निर्देश दिए गए। श्री सोनी ने कहा कि आदर्श ग्राम पंचायतों के अभिनव पहल को आगे भी जारी रखा जाएगा। शीघ्र ही इसकी फेस-2 की सूची जारी की जाएगी जहां कि समग्र मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएगी। इस संबंध में तहसीलदारों को आवश्यक निर्देश दिए गए है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ, आकाश छिकारा और अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे प्रमुख रूप से मौजूद थे।

 जनदर्शन में सुनी समस्याएं
जिला मुख्यालय में प्रति सप्ताह आयोजित समय सीमा की बैठक के पश्चात जनदर्शन में आम नागरिकों ने कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्या और मांगों से अवगत कराया। इस दौरान जनदर्शन में आये हुए नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों के संबंध में अपने-अपने आवेदन सौंपे। जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आमजनों की समस्याओं एवं मांगो को ध्यानपूर्वक सुन कर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।


अन्य पोस्ट