दन्तेवाड़ा
मार्ग के बीच में सीवरेज पाईपलाईन का चेम्बर, हादसे की आशंका
31-May-2022 10:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
एनएमडीसी व मार्केट कमेेटी से हटाने की मांग
बचेली, 31 मई। नगर के सब्जी मार्केट में राजा ऑटोमोबाईल शॉप के बाजू से गई मार्ग पर बीचों-बीच सीवरेज पाईपलाईन का चेम्बर होने से एक तरफ लोगों को आवागमन में दिक्कत आ रही है, साथ ही हादसे की आशंका भी बनी हुई है। इसी प्रकार का चेम्बर मार्केट के अंदर कई जगहों पर है, जिसमें पैदल चलने वालो को परेशानी हो रही है। चलते फिरते गिर जा रहे, जिससे चोटे आ रही है।
लोगों ने एनएमडीसी मार्केट कमेटी एवं प्रबंधन से मंाग की है कि चेम्बर को समतल कर दिया जाये ताकि आवागमन में परेशानी न हो व किसी प्रकार का हादसा न हो।
ज्ञात हो कि कुछ वर्ष पूर्व में प्रकाश विद्यालय एवं मंगल भवन के पास मार्ग पार इसी प्रकार के चेम्बर से साईकिल सवार व्यक्ति के टकाराने से उछल कर ग्रिल में फंसने से मौत हो गई थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


