दन्तेवाड़ा
दिव्यांग मुन्नी को स्वरोजगार के लिए 50 हजार
27-May-2022 10:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 27 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बारसूर में ‘‘भेंट मुलाकात’’ जन चौपाल में की गई घोषणाओं पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित पालन किया जा रहा है। जन चौपाल में मुख्यमंत्री से पुरनतरई विकासखंड गीदम के दिव्यांग मुन्नी कवासी ने स्व रोजगार हेतु आर्थिक सहायता की गुहार लगाई थी। जिस पर त्वरित पालन करते हुए कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर सरपंच, मंडल संयोजक तथा पंचायत सचिव के हाथों दिव्यांग मुन्नी कवासी को ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत् 50 हजार रुपये वित्तीय सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। राशि पाकर मुन्नी व उसका परिवार अत्यंत खुश है। आजीविका हेतु सहायता राशि प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका कहना है कि वे इस राशि से अपने ही पारा में घर पर किराना दुकान प्रारंभ करेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


