दन्तेवाड़ा
झीरम के शहीदों को किया नमन
25-May-2022 10:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 25 मई। झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर दंतेवाड़ा जिला कार्यालय में नक्सल हमले में शहीद हुए जनप्रतिनिधियों और जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर सभी शहीदों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। साथ ही राज्य को पुन: शांति का टापू बनाने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे और संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर सहित कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे। झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय एवं विभिन्न शासकीय कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा माओवादी हमले में शहीद जनप्रतिनिधियों एवं जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


