दन्तेवाड़ा

यूपी बिहार क्लब बचेली एवं इंटक किंरदुल ने सीएम को सौंपा ज्ञापन
25-May-2022 4:38 PM
यूपी बिहार क्लब बचेली एवं इंटक किंरदुल ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

बचेली/किरंदुल, 25 मई।  प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दंतवेाड़ा आगमन पर सोमवार को  उत्तरप्रदेश बिहार सांस्कृतिक समिति बचेली एवं मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन किरंदुल ने समस्याओं को लेकर सीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
बचेली की यूपी बिहार क्लब के पदाधिकारियों ने नगर के छठ घाट निर्माण सौंदर्यीकरण के संबंध में चर्चा कर ज्ञापन दिया, वहीं कि रंदुल की श्रमिक संघ मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन एमएमडब्ल्यूयू ने नगरवासियों एवं निकटवर्ती ग्रामीणों के हितार्थ मांगपत्र सौंपा।
सचिव एके सिंह ने बताया कि किरंदुल नगर में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड निर्माण, पाढ़ापुर स्थित मुक्तिधाम में पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते विघुत शवदाह गृह को अतिशीघ्र निर्माण करवाने, स्टील ब्रिज निर्माण, चिकित्सालय का 100 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने, किरंदुल से गीदम तक सडक़ मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति में है, उसे मरम्मत करवाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं।  
 


अन्य पोस्ट