दन्तेवाड़ा

शादी का झांसा दे रेप, आरोपी गिरफ्तार
21-May-2022 10:26 PM
शादी का झांसा दे रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली,  21 मई।
शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 19 मई को पीडि़ता ने थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि  2021 के अक्टूबर में मुझे किशोर सोनानी दंतेवाड़ा से आते वक्त बस में मिला था जो मेरा मोबाईल नंबर ले लिया, वह रोज मुझे फोन पर बात करता था व शादी का झांसा देकर 16 अक्टूबर 21 को अपने घर जो कि पुराना मार्केट बचेली में स्थित है, वहां ले गया और शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद मैं किशोर के घर आ गई और साथ में रहने लगी। बाइस मार्च को बोला कि हम दोनों दंतेवाड़ा में एक किराया के मकान लेकर रहेंगे और 2 दिन बाद मुझे वही छोडक़र वापस अपने घर आ गया। दूसरे दिन मैं किराया का पैसा दी और वहां से मैं अपनी मां के पास आ गई। गत13 मई को मैं उससे मिलने गई थी तो मुझसे मारपीट किया। पीडि़ता के आवेदन पर थाना बचेली में धारा 376, 493, 323 भादवि. पंजीबद्ध कर इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेन्द्र जायसवाल एवं  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री कर्ण उके  को दी गई।

 बचेली पुलिस ने आरोपी किशोर सोनानी (23 )को घर से हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को 19 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जिला जेल दाखिल कराया गया है।


अन्य पोस्ट