दन्तेवाड़ा

धूमधाम से मनी बुद्ध पूर्णिमा
17-May-2022 9:50 PM
धूमधाम से मनी बुद्ध पूर्णिमा

गौतम बुद्ध के मार्ग पर चलने का आह्वान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 17 मई। 
लौह नगरी बचेली के सुभाषनगर स्थित बुद्ध विहार में सोमवार को भगवान गौतम बुद्ध के अनुयायियों के द्वारा बुद्ध पूर्णिमा बड़े ही हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया।

 इस अवसर पर बुद्ध की प्रतिमा पर माल्र्यापण व पुष्प अर्पित करते हुए विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। उनके द्वारा कही गई पवित्र वचनों का पाठ कर एकता और भाईचारे के साथ रहने का संकल्प लिया, साथ ही बुद्व समुदाय की मुख्य ध्येय वाक्य बुद्धम शरणम गच्छामि इस पवित्र वाक्य को सभी ने अपने दैनिक जीवन में अमल करने का संकल्प लिया।

 बुद्ध अनुयायियों ने बताया कि भगवान बुद्ध ने वैशाख पूर्णिमा के दिन ही जन्म लिया, इसी दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुआ थी।

गौरतलब है कि नगर के सुभाषनगर में स्थित बुद्ध विहार की स्थापना लगभग चार वर्ष पूर्व की गई थी, इसमें बुद्ध की प्रतिमा को नागपुर से लाया गया था, जो कि अष्टधातु से निर्मित है।


अन्य पोस्ट