दन्तेवाड़ा

नाबालिग को एमपी में बेचा, खरीदने वाले 2 बंदी
12-May-2022 10:33 PM
नाबालिग को एमपी में बेचा, खरीदने वाले 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 12 मई।
दंतेवाड़ा में मानव तस्करी का मामला सामने आया। जिले से एक नाबालिग लडक़ी को मध्यप्रदेश के शाजापुर में बेच दिया गया था। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं नाबालिग को बेचने वाली महिला की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मुताबिक वर्ष 2021 के जून में दंतेवाड़ा की महिला देवी स्वामी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उल्लेख था कि उसके घर काम करने वाली लडक़ी लापता हो गई है।

गौरतलब है कि देवी स्वामी ने ही नाबालिग को मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में किरण परमार को 50 हजार में बेच दिया था। जिसने जितेंद्र परिहार नामक युवक को सौंप दिया था।

पुलिस ने मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से नाबालिक लडक़ी को अपने कब्जे में लिया। इसके उपरांत किरण परमार और जितेंद्र परिहार को हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया, वही लडक़ी को बेचने वाली देवी स्वामी का निधन हो गया था।


अन्य पोस्ट