दन्तेवाड़ा

नारियल पेड़ से गिरकर युवक की मौत
10-May-2022 11:40 PM
नारियल पेड़ से गिरकर युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,10 मई।
मंगलवार को दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना अंतर्गत हितावर में पेड़ से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। ग्राम का युवक जितेंद्र नारियल पेड़ में नारियल तोडऩे के लिए चढ़ा था, संतुलन बिगडऩे के चलते वह गिर पड़ा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
 


अन्य पोस्ट