दन्तेवाड़ा
महावीर जयंती पर पिलाया शरबत
15-Apr-2022 9:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 15 अप्रैल। बचेली नगर में गुरुवार को जैन धर्म के अंतिम तीर्थकर भगवान महावीर का जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर बचेली व किंरदुल जैन समाज के द्वारा मुख्य मार्ग पर लोगो को शर्बत पिलाया व महावीर के उपदेशो को लोगो तक पहुंचाया। साथ ही लोगो को शरबत भी पिलाया गया।
समाज के लोगो ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी अहिंसा, सत्य, संयम और तप साधना करने की प्रेरणा देते है। अहिंसा को परम धर्म मानते हुए लोगों को प्ररेणा दी कि सभी प्राणियों में आत्मा एक बराबर है, इसलिए न किसी को मारो और न सताओ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


