दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 जनवरी। नगर में गणतंत्र दिवस पर जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया। नगर पालिका कार्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर पालिकाध्यक्ष पूजा साव के द्वारा कार्यालय परिसर में तिरंगा फहराया गया। राष्ट्रगान पश्चात वीर सेनानियों के छायाचित्र पर माल्र्यापण कर उन्हें याद करते हुए गणतंत्र दिवस के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया गया।
पुराना मार्केट स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में हर वर्ष की तरह ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान, सीएमओ लाल सिंह मरकाम, उपअभियंता डीके पहाड़ी व गौरव साव, पार्षद फिरोज नवाब, कंाग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष जीएस कुमार, मनोज साहा सहित अन्य पार्षद, एल्डरमैन व नगरवासी उपस्थित रहे।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में एसडीएम अरूण कुमार सोम के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। वन विभाग में वन परिक्षेत्र अधिकारी गयाराम देवांगन एवं पुलिस थाना में थाना प्रभारी अमित पाटले द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उपस्थितों द्वारा शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा वार्ड 4 स्थित शासकीय उमावि में प्राचार्य डीके सोनी द्वारा, व्यवहार न्यायालय में जज शिवेंद्र कुमार टेकाम, सरस्वती स्कूल, डीएव्ही स्कूल, सीआईएसएफ बैरक, इंटक भवन, एसकेएमएस कार्यालय, अपोलो अस्पताल, प्रकाश विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, शिखर बाल विद्या मंदिर, सरस्वती स्कूल सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूलों में गणतंत्र दिवस मनाया गया, लेकिन किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ।


