दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा में 40 पॉजिटिव
22-Jan-2022 9:52 PM
दंतेवाड़ा में 40 पॉजिटिव

दंतेवाड़ा, 22 जनवरी। दंतेवाड़ा जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के रोगियों की संख्या नियंत्रण में बनी हुई है। शुक्रवार तक कोरोना के 40 रोगी दर्ज किए गये थे। गीदम विकासखंड से सर्वाधिक 19 रोगी, कुआकोंडा विकासखंड से 11 रोगी, दंतेवाड़ा विकासखंड से 9 रोगी और कटेकल्याण विकासखंड से 1 मरीज दर्ज किया गया था।

उल्लेखनीय है कि जिले में कोविड-19 से उबरने की दर 97.89 फीसदी है, वहीं जिले में विगत 1 वर्षों से कोविड-19 से किसी भी रोगी की मौत नहीं हुई है।

ज्ञात हो कि जिले में धारा 144 लागू की गई है, वहीं रात्रि कफ्र्यू को भी क्रियान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्कूल और कॉलेजों में ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन बंद कर दिया गया है।

कॉलेजों में ऑफलाइन शिक्षा जारी है। कलेक्टर दीपक सोनी सामाजिक दूरी और मास्क का नियमित उपयोग करने की अपील की है, जिससे जिले में कोरोना नियंत्रण में रहे।


अन्य पोस्ट