दन्तेवाड़ा

संभागीय खेल आज से
22-Dec-2021 8:48 PM
संभागीय खेल आज से

दंतेवाड़ा, 22 दिसंबर। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की संभाग स्तरीय खेल, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन 23 एवं 24 दिसंबर को एकलव्य खेल परिसर जावंगा एवं ऑडिटोरियम जावंगा गीदम में प्रात: 10 आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दंतेवाड़ा  देवती कर्मा उपस्थित रहेंगी। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद दीपक बैज उपस्थित रहेंगे।  इस दो दिवसीय  कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रमश: जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, विधायक देवती महेन्द्र कर्मा के द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में छ.ग. औषधि पादप बोर्ड उपाध्यक्ष  छविन्द्र कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष साक्षी रवि सुराना, गीदम जनपद पंचायत सुश्री अंती वेक, ग्राम पंचायत जावंगा सरपंच आरती कोवासी, वरिष्ठ नागरिक गीदम विमल सुराना, वरिष्ठ नागरिक जावंगा बोमड़ा राम कोवासी, बस्तर संभाग आयुक्त जी. आर. चुरेन्द्र और कलेक्टर  दीपक सोनी प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे।


अन्य पोस्ट