दन्तेवाड़ा
अयप्पा मंदिर में मंडल व्रत पूजा के 31 दिन पूरे
18-Dec-2021 9:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 18 दिसंबर। लौह नगरी बचेली के अयप्पा मंदिर में चल रहे 41 दिवसीय मंडल व्रत पूजा को शुक्रवार के दिन 31 दिन पूरे हुए। मलयालम समिति के द्वारा विधिविधान पूजा अनुष्ठानो के अलावा भजन कीर्तन के पश्चात प्रसाद वितरण किया जा रहा। पूरे 41 दिनो तक भगवान अयप्पा की उपासना में जप, तप एवं व्रत के द्वारा भक्त अराधना करते है। प्रति सप्ताह के मंगलवार को भगवती पूजा एवं शनिवार को शनिदेव की विशेष पूजा आयोजित की जाती है। शाम को नगर के श्रद्धलु आरती में शामिल होकर गुड़, चावल, मिस्री से तैयार अरनवा प्रसाद ग्रहण करते है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


