‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 अक्टूबर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और देश के सभी शहीद पुलिस बलों की याद में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। शुक्रवार को पुलिस लाइन में सुबह 9 बजे पुलिस स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कलेक्टर पीएस एल्मा, एसपी प्रशांत ठाकुर ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया। जिले के 39 शहीद जवानों के चित्रों पर पुष्प वर्षा कर उनकी शहादत को याद किया। उनके अलावा एएसपी मेघा टेम्भुरकर, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर व खूबलाल धु्रव, पूर्व महापौर अर्चना चौबे, जनपद सदस्य जागेंद्र साहू, वरिष्ठ नागरिक मोहन लालवानी, सूर्यप्रभा चेट्टियार, डीएसपी भावेश साव, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष केपी साहू के साथ उनके सदस्य सहित शहीद जवानों के परिजनों, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों व जवानों की टुकड़ी ने रक्षित निरीक्षक के देवराजू के नेतृत्व में शहीद स्मारक के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर पुलिस जवानों को याद किया। इसके पहले विभिन्न मोर्चों व मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के नाम का वाचन किया गया। जवानों द्वारा सलामी दी गई।
कलेक्टर ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन
सितम्बर 2021 से अक्टूबर 2022 तक देशभर में कुल 264 जवान शहीद हुए। प्रदेश सहित देश के जवानों की शहादत को आज याद किया गया। इसी दौरान पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवान के परिजनों को अब तक नौकरी व सुविधा नहीं मिलने पर आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। एक अन्य मामले में शहीद परिवार के बच्चे की फीस के बारे में भी शिकायत की गई।
जिले के 39 जवान हुए शहीद
नक्सल मोर्चे में ड्यूटी कर रहे जिले के 39 जवान शहीद हुए हैं। इनमें देवनाथ नागवंशी, विनोद धु्रव, कोमल सिंह साहू, शिवप्रसाद शर्मा, सियाराम धु्रव, महावीर मरकाम, चंद्रशेखर रंगारी, नकुल धु्रव, देवनाथ नाग, वीरेन्द्र सोम, ललित दीवान, राधेश्याम नागवंशी, धर्मेन्द्र साहू, हेमंत सोम, प्यारेलाल सोम, खिलावन बिसेन, रतनलाल मरकाम, नारायण सोरी, संतोष कुमार, नोहरू राम नेताम, शिवकुमार कोर्राम, विजय सूर्याकर, धनराज धु्रव, भूषण मंडावी, वासुदेव धु्रव, रामेश्वर धु्रव, अमजद खान, खगेन्द्र कश्यप, चन्द्रहास धु्रव, छबिलाल कांशी, नवल किशोर शांडिल्य, आदित्य साहू, निर्मल नेताम, टिकेश्वर धु्रव, तिलाराम ठाकुर, कैलाश नेताम, तीरण सिंह मांझी, केशव निषाद, बलराम धु्रव शामिल हैं। कलेक्टर, एसपी बोले- हरसंभव मदद करेंगे शहीद स्मृति दिवस समापन के बाद कलेक्टर पीएस एल्मा एवं एसपी प्रशांत ठाकुर सहित अन्य पुलिस अफसरों ने शहीदों के परिजनों की समस्याएं सुनी। उन्होंने अपनी समस्याएं और मांग रखी, जिसे हरसंभव दूर करने का आश्वासन दिया।