धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 नवंबर। शासकीय माध्यमिक शाला संजय नगर में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित स्व.जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेल, भाषण एवं रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति मनीष साहू ने पंडित नेहरू की प्रतिमा को नमन करते हुए बताया कि 14 नवम्बर को देश के बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू की याद में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
अध्यक्षता कर रहे प्रधानपाठक उत्तमलाल साहू ने कहा कि बच्चे देश की ताकत एवं समाज के भविष्य होते हैं। इस दिन बच्चों के अधिकार और शिक्षा को लेकर विशेष चिंतन व्यक्त किया जाता है। बाल दिवस के मौके पर बच्चों के लिये चाकलेट दौड़ , बोरा दौड़ , नड्डा दौड़ ,थाली सजाओ, कुर्सी दौड़, मेंहदी, रंगोली, खो-खो, कबड्डी आदि खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग ले अपनी प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन किया।
मेंढक दौड में प्रथम घनश्याम यादव द्वितीय डिकेश, तृतीय हर्ष यादव। रंगोली में कुसुम यादव, खिलेश्वरी ध्रुव, आरती निषाद नें क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। बोरा दौड, सुई धागा, भाषण में विनय, लिखेन्द्र, तेजेश साहू, झामिन निषाद, चंद्रिका नगारची, तमेश्वरी साहू, गौरव, ज्योति, जितेन्द्र साहू, गौरव, मयंक धीवर विजेता रहे।
इस अवसर पर मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, संतोष प्रजापति, श्रीराम सिन्हा, शिक्षक मरियम शेख, लक्ष्मी नारायण ध्रुव, रेखराम गंजीर, पालक सदस्य ललिता साहू, दूरपत साहू, नेहा देवांगन, बीना साहू, लता साहू आदि उपस्थित थे।


