धमतरी
मोबाइल में अश्लील बातें फारेस्ट गार्ड बंदी
14-Nov-2022 4:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 14 नवंबर। मोबाइल में अश्लील बातें कर यौन उत्पीडऩ करने वाले फारेस्ट गार्ड को नगरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक मगरलोड वन विभाग में पदस्थ फारेस्ट गार्ड पारसनाथ श्रीमाली (31) निवासी मोहेरा ने बीते 25 अक्टूबर को एक महिला के नंबर में लगातार 4 बार फोन कर अश्लील बातें कर यौन उत्पीडऩ किया।
महिला ने इसकी रिपोर्ट 29 अक्टूबर को नगरी थाने में दर्ज कराई। महिला संबंधी मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। इस पर थाना प्रभारी नगरी ने जांच कार्रवाई की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


