धमतरी

जीवराखन का लोककला संस्कृति महोत्सव समिति ने किया सम्मान
15-Nov-2022 4:00 PM
जीवराखन का लोककला संस्कृति महोत्सव समिति ने किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 नवंबर।
जिले के छत्तीसगढ़ लोककला संस्कृति महोत्सव समिति राजीव नगर दुगली कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे छ.ग. सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी के जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई का आयोजक परिवार द्वारा आभार व्यक्त करते हुए सर्व आदिवासी समाज नगरी मगरलोड के समाजिक जनों की उपस्थिति में साल श्रीफल मोमेन्टो भेट कर सम्मान के साथ आभार व्यक्त किया गया। 
 

आयोजक समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र राज धु्रव ने बताया माता अंगारमोती लोककला संस्कृति विचार मंच का गठन 2016 में समिति का आयोजन करते आ रहे हैं।

 इस वर्ष भी समिति के बैनर तले छत्तीसगढ़ के लोककला संस्कृति को संरक्षित रखने हेतू दुगली के अंगारमोती प्रांगण में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम के प्रथम शहीद निर्मल सिंह नेताम एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया, शहीद परिजनों का सम्मान किया गया वनांचल क्षेत्र के बोर्ड कक्षाओं के टॉपर छात्रों का प्रतिभावान छात्र से सम्मान किया गया। 

 क्षेत्र के उभरते लोक कलाकारों का भी सम्मान किया गया।   

ग्राम के बुजुर्गों को वयोवृद्ध सम्मान से नवाजा गया। आभार सम्मान के दौरान आयोजक समिति के संरक्षक बंशीलाल सोरी, रोहित दिवान, सर्व आदिवासी समाज तहसील अध्यक्ष उमेश देव नगरी, जगन्नाथ मंडावी मगरलोड, महेश रावटे, कमल नारायण नेताम, माधवसिंह ठाकुर, हिरामन धु्रव, संतोष गंगेश, अरविंद धु्रव,प्रमोद कुंजाम, हलधर शार्दूल, दलगंजन मरकाम, हेमलाल मरकाम, मुकेश मंडावी, नीलू छेदैहा भी मौजूद रहे।

 


अन्य पोस्ट