32 करोड़ के विकास कार्यों का विधायक ने किया भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 अक्टूबर। सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने गुरूवार को भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 32 करोड़ रूपए से भी अधिक की राशि से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
विकास कार्यों के भूमिपूजन के साथ विधायक कमरो ने सघन जनसंपर्क कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, वहीं चौपाल लगाकर ग्रामीणों की मांग और उनकी समस्याओं को भी सुना तथा समय रहते समाधान की बात कही।
विधायक कमरो ने कुल 32 करोड़ 60 लाख 97 हजार रूपए की लागत से ग्राम पंचायत साल्ही, डंगौरा, लाई, नागपुर, सरभोका, पेंड्री, घुटरा, कछौड़, पहाड़हंसवाही, रोकड़ा, डुगला, डांडहसवाही, मनवारी, केल्हारी, बिछियाटोला, केंवटी, चरवाही, केलुआ, बुलाकीटोला, घाघरा, तिलोखन, डिहुली एवं रोझी में जल जीवन मिशन के तहत लाई समूह जल प्रदाय योजना, पुल-पुलिया, सीसी रोड, सांस्कृतिक शेड, घाट कटिंग सह रिटर्निंगवाल निर्माण, कर्मघोंघेश्वर धाम में सौंदर्यीकरण, सामुदायिक भवन, सडक़ नवीनीकरण, गंडरू व्यपवर्तन योजना के नहर में लाइनिंग एवं आरसीसी चैनल निर्माण आदि निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। इसके अलावा विधायक कमरो के द्वारा केल्हारी में जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का लोकार्पण भी किया।
इस अवसर पर विधायक कमरो ने कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित विकास कार्य प्राथमिकता से पूरे कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए उम्मीद से कहीं बढक़र राशि को मंजूरी प्रदान की जिससे आज समूचे क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के साथ सभी जरूरी कार्य पूरे हुए हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों की ओर से प्रदेश सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष डॉ. विनयशंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, सदस्य कृष्णा सिंह, आरती सिंह, सुभागिनी राय, रम्मी बाई, रामलाल सिंह, अनीता सिंह, लक्ष्मी बाई, मकसूद आलम, सपंच रामबाई श्याम, भारत सिंह कुसरो, सोनसाय पंडो, तेज कुमारी सिंह, उपेंद्र मरकाम, नारायण, सुशीला गोंड़, रजमतिया अगरिया, धरमजीत सिंह, अमान सिंह, जुगड़ी बाई, खुन्ना पाव, रामलखन पाव एवं आशा सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।