मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कतार में खड़े होकर विधायक कमरो सहित कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान
17-Nov-2023 8:13 PM
कतार में खड़े होकर विधायक कमरो सहित कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 17 नवम्बर।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में वोटिंग जारी है। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कतार में लगकर वोटिंग की। उन्होंने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाने का आग्रह किया।

भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने अपने गृहग्राम साल्ही स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 283 में कतार में लगकर मतदान किया। मतदान से पूर्व विधायक कमरो ने महादेव के मंदिर में पहुंचकर मत्था टेका और भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा ने सपरिवार आज सुबह कतार में लगकर मतदान किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने भी खोंगापानी सीआरओ कैम्प में बनाए मतदान क्रमांक 301 में सामान्य मतदताओं के समान लाइन में लग कर मतदान किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनों मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा विजीटर बुक का अवलोकन भी किया। 

कलेक्टर ने मतदान केंद्र में उपस्थित सुरक्षा बल के जवानों के साथ हाथ मिलाकर पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने मतदान केंद्र में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारी को भी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने के लिए प्रेरित करते हुए ऑल द बेस्ट कहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने परिवार के साथ सेल्फी ली। एसपी ने भी मतदान केंद्र में बनाए गए सेल्फी जोन में सेल्फी लिया। कलेक्टर ने मतदान केंद्र में उपस्थित सभी मतदाताओं को जागरूकता के साथ मतदान करने के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। मतदान केन्द्र में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराने के लिए स्काउट गाइड के बच्चों को तैनात किया गया है। जिनको सेवा मित्र का नाम दिया गया है। कलेक्टर ने मतदान केन्द्र में उपस्थित बीएलओ को सभी का सहयोग करने की सलाह दी। इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी मतदाता से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।

विधानसभा क्षेत्र 1 व 2 में दोपहर तक मतदान का प्रतिशत
दोपहर सवा 1 बजे तक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 भरतपुर-सोनहत में 30 हजार 948 पुरूष तथा 31 हजार 485 महिला कुल 62 हजार 423 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। तब तक यहां मतदान का प्रतिशत 35.35 रहा। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 मनेंद्रगढ़ में दोपहर बाद सवा 3 बजे तक 35 हजार 59 पुरूष तथा 36 हजार 976 महिला कुल 72 हजार 35 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस विधानसभा में दोपहर बाद सवा 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत 53.46 रहा। 


अन्य पोस्ट