मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
सीएम ने केल्हारी में जनता से मांगा आशीर्वाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 नवम्बर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महतारी, बहन, बेटी, बहू हम किसी में भेद नहीं करते, सभी महिलाओं को छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के तहत साल में 15 हजार रूपए देंगे। इसके लिए कोई फॉर्म नहीं भरना होगा।
सोमवार को प्रदेश की प्रथम विधानसभा का दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत के केल्हारी में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी विधायक गुलाब कमरो के पक्ष में प्रचार करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे थे। केल्हारी स्थित हाई स्कूल ग्राउंड में उन्होंने जैसे ही छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना का मास्टर स्ट्रोक खेला, तालियों की गडग़ड़ाहट से सभा स्थल गूंज उठा। मुख्यमंत्री को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री ने प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह चुनाव में सीधी लड़ाई नहीं लड़ रही है। वोट कटुआ, ईडी और आईटी को मैदान में उतारने के साथ जिनके 15 लाख वाले वायदे जमुले निकले, वे अब महिलाओं को साल में 12 हजार रूपए देने के लिए फॉर्म भरवा रही है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता जागरूक है और वह किसी के बहकावे में नहीं आने वाली। मुख्यमंत्री ने आमसभा में कांग्रेस की ओर से घोषणा की कि अगर छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो यहां के लोगों को देश में सबसे सस्ता गैस सिलेंडर मिलेगा। इसका लाभ अमीर-गरीब सभी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि रसोई गैस रीफिल कराने पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार हर वर्ग के लोगों को 500 रूपए की सब्सिडी देगी। साथ ही कहा कि उज्जवला योजना के तहत गैस रीफिल कराने पर सिर्फ 107 रूपए खर्च होंगे। उन्होंने फिर से किसानों की कर्ज माफी, केजी से पीजी तक की पढ़ाई फ्री करने के साथ ही इलाज और बिजली भी फ्री करने के वायदे पर सभा में जनता का ध्यानाकृष्ट कराते हुए उनसे कांग्रेस पर आशीर्वाद बरसाने की पुरजोर अपील की। आमसभा में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, मल्लिकार्जुन खडग़े, सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे लगवाए और जनता में जोश भरने का काम किया।


